Nativism is our Guru ! Nativist DD Raut

नेटिविज़्म : हम  सब  का गुरु : नेटिविस्ट डी.डी.राउत

नेटिविज़्म  के जनक नेटिविस्ट डी.डी.राउत नेटिविज़्म को अपना गुरु मानते है , नेटिव हिंदुत्व को अपना मार्गदर्शन।  आपको पसंद है तो आप भी नेटिविस्ट बन सकते है।  नेटिविज़्म हम सब का गुरु है और नेटिव हिंदुत्व से हम हिंदुस्तान की तमाम समश्याए दूर कर सकते है।  हिंदुस्तान हमारा देश है।  हम हिंदुस्तान के नेटिव होने कारण हिन्दू है चाहे हमारा कोई धर्म हो सकता है पर हमारा धर्म विदेशी ब्रह्मिन धर्म जो वेद ,मनुस्मृति पर आधारित है और वर्ण , जाती , भेदभाव , ऊंचनीच , अस्पृश्यता , जनेऊ , होम- हवं , ब्राह्मण पुजारी मनाता है और नेटिव हिंदुस्तानी को दुय्यम कहता है ,अछूत , शूद्र , नीच कहता है , गैर ब्राह्मण  चाहे  वो क्षत्रिय , वैश्य , आदिवासी हो मुस्लिम , बौद्ध , जैन , सिख , क्रिस्चियन हो जो पहले हिन्दू ही है उन्हें प्रताड़ित करता हो , भेदभाव करता हो , विषमता को बढ़ता हो उसे ख़त्म करना ही नेटिव हिंदुत्व है जो विदेशी ब्राह्मण भगा कर देश में हिंदवी स्वराज , नेटिव रूल लेन के लिए कटिभाव है।

हम कहते है जनेऊ छोडो , भारत जोड़ो।  हम कहते है हिन्दू धर्म और ब्राह्मण धर्म अलग अलग है और ३ % विदेशी ब्राह्मण देश के दुश्मन है , हमें उन्हें भागना है , यह हमारा राष्ट्रीय कर्त्तव्य है।  हम कहते है विदेशी ब्राह्मण  भारत छोडो।  हम कहते है केवल बीजक हिन्दू का धर्म  ग्रन्थ है  और हिन्दू कोड  बिल  हमारा कानून है।  हम क्या गलत कहा रहे है ? क्या हम ने विदेशी ब्रिटिश को भारत छोडो नहीं कहा है ?

नेटिविस्ट डी.डी.राउत किसी का गुरु , लीडर नहीं बनाना चाहता क्यों की उसका लीडर , गुरु नेटिविज़्म है।  नेटिव रूल मूवमेंट , नेटिव पीपल'स पार्टी , मूल भारतीय विचार मंच , सत्य हिन्दू धर्म सभा , हिन्दू रिफॉर्मिस्ट आर्मी   ये सब नेटिव रूल मूवमेंट के तहत काम करने वाली संघटन है जिस का नेतृत्व कोई भी गैर ब्राह्मण नेटिव चाहे किसी भी धर्म का हो कर सकता है क्यों की वे सभी हिन्दू है , हिंदुस्तानी नेटिव  है।  नेटिविस्ट राउत ने केवल नेटिविज़्म को आप तक पहचाया है , लेना नहीं  लेना आप खुद निश्चित करेंगे , पसंद है हो लें , ना पसंद , ना ले।  आप की मर्जी।

पसंद है तो खुद को नेटिविस्ट कहे , अपने घर के नाम प्लेट पर अपने नाम के सामने नेटिविस्ट लिखे।  हमें  केवल  १००० नेतृत्व करने के लिए नेटिविस्ट चाहिए यह संख्या काफी है हमें नेटिव रूल लेन के लिए ,

आईये नेटिविज़्म से जुड़े , अपना और देश को भविष्य निर्माण करे

जय हिन्द !

नेटिविस्ट डी.डी.राउत  

Comments

Popular posts from this blog

Brahmin Bhagavo , Desh Bachavo ! Nativist DD Raut

Nativist ! Poem

Caste based Politics is useless ! Nativist DD Raut